उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक हाउसिंग सोसायटी से खौफनाक घटना सामने आई है। नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी में एक कुत्ते ने सोमवार को सात महीने के एक मासूम बच्चे पर हमला कर उसकी जान ले ली। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित सोसाइटी में कुत्तों के हमले से घायल सात महीने के बच्चे की सोमवार देर रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चे की मौत से नाराज सोसाइटी के निवासियों ने मंगलवार सुबह विरोध-प्रदर्शन कर सड़कों को जाम कर दिया।