भारत के मून मिशन (Moon Mission) की आश्चर्यजनक उपलब्धि के बीच, प्रशंसा और सुर्खियों के नीचे दबी एक अंदर की कहानी भी है, जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के भीतर से निकल कर सामने आई है। ये किस्सा चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफलता और शाम 5 बजे के एक साधारण मसाला डोसा (Masala Dosa) से जुड़ा है, जिसने मिशन कामयाब बनाने में एक अहम भूमिका निभाई है।
