Get App

Novak Djokovic के पास कोविड की दवा विकसित कर रही कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी : सीईओ

Covid19 वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण Novak Djokovic इस साल का ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल नहीं पाए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2022 पर 11:24 AM
Novak Djokovic के पास कोविड की दवा विकसित कर रही कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी : सीईओ
दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने से रोक दिया गया था

Novak Djokovic coronavirus vaccine status : हाल में कोरोनावायरस वैक्सीनेशन स्टेटस के चलते ऑस्ट्रेलिया से निकाले गए सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच एक कोविड-19 की दवाई विकसित कर रही बायोटेक कंपनी के को-फाउंडर और शेयरहोल्डर हैं। डेनमार्क की कंपनी के सीईओ ने बुधवार को यह खुलासा किया।

क्वांटबायोरिस के फाउंडर्स में से एक हैं जोकोविच

उनकी कंपनी का नाम क्वांटबायोरिस (QuantBioRes) है। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव्स इवान लोनकारेविक ने एएफपी को बताया, “वह मेरी कंपनी के फाउंडर्स में से एक हैं, जिसकी स्थापना जून, 2020 में की गई थी।” जोकोविच और उनकी पत्नी जेलेना के पास इस कंपनी की लगभग 80 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसके पास डेनमार्क के अलावा, सॉल्वेनिया, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में लगभग 20 कर्मचारी हैं।

गर्मियों में ट्रायल शुरू कर सकती है कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें