ओला (Ola Electric) कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Sooters) के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम- MoveOS 2.0 लेकर आई है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के बाद ग्राहकों को स्कूटर में म्यूजिक फीचर (Music Feature) भी मिलेगा। यानी सफर के साथ-साथ मनोरंजन भी। कंपनी के कोफाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने हाल में इस फीचर की टेस्टिंग की। इस दौरान भाविश ने अपने सहयोगी स्लोकार्थ डाश के साथ 'बिजली-बिजली' गाने परा जमकर ठुमके लगाए। मगर ग्राहक ध्यान रखें कि ड्राइविंग के समय ठुमके न लगाए, नहीं तो भारी पड़ सकता है।
