Get App

Ola Electric के CEO भाविश अग्रवाल 'Bijlee-Bijlee ' गाने पर थिरके, आखिर इस खुशी का राज क्या है?

कंपनी के कोफाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने हाल में लेक्ट्रिक स्कूटर के नए फीचर की टेस्टिंग की

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2022 पर 3:04 PM
Ola Electric के CEO भाविश अग्रवाल 'Bijlee-Bijlee ' गाने पर थिरके, आखिर इस खुशी का राज क्या है?
Ola Electric के CEO भाविश अग्रवाल 'बिजली-बिजली' गाने पर थिरके

ओला (Ola Electric) कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Sooters) के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम- MoveOS 2.0 लेकर आई है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के बाद ग्राहकों को स्कूटर में म्यूजिक फीचर (Music Feature) भी मिलेगा। यानी सफर के साथ-साथ मनोरंजन भी। कंपनी के कोफाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने हाल में इस फीचर की टेस्टिंग की। इस दौरान भाविश ने अपने सहयोगी स्लोकार्थ डाश के साथ 'बिजली-बिजली' गाने परा जमकर ठुमके लगाए। मगर ग्राहक ध्यान रखें कि ड्राइविंग के समय ठुमके न लगाए, नहीं तो भारी पड़ सकता है।

खैर, भाविश ने इसका एक वीडियो भी ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, " स्लोकार्थ के साथ MoveOS 2.O म्यजिक फीचर की फाइनल टेस्टिंग।" अग्रवाल ने दोनों के एक लोकप्रिय पंजाबी ट्रैक "बिजली बिजली" पर नाचते हुए एक वीडियो भी शेयर किया।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि गाने का सिलैक्शन भी सटीक था, क्योंकि इसमें "बिजली-बिजली" हिंदी शब्द है और यह ओला इलेक्ट्रिक ब्रांड के साथ पूरी तरह से फिट बैठता है।

स्लोकार्थ डैश ओला इलेक्ट्रिक में स्ट्रेटजी और प्लानिंग हेड हैं। वीडियो में दोनों कुछ सेकंड के लिए डांस करते हैं। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद एक महिला सहयोगी फ्रेम में आकर उन्हें रोक देती है और बताती है कि ऐसे डांस नहीं करना था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें