Get App

Monkeypox vs COVID: कोरोना को टक्कर दे रहा है मंकीपॉक्स, मिलते-जुलते हैं दोनों के लक्षण, जानिए कैसे करें पहचान?

Monkeypox vs COVID: मंकीपॉक्स और कोरोना वायरस संक्रमण दोनों अलग-अलग हैं। लेकिन मंकीपॉक्स को कोरोनावायरस के मुकाबले कम संक्रामक और खतरनाक माना जा रहा है। मंकीपॉक्स एक नया वायरल संक्रमण है। इसमें शरीर और चेहरे पर दाने हो जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 04, 2022 पर 10:36 AM
Monkeypox vs COVID: कोरोना को टक्कर दे रहा है मंकीपॉक्स, मिलते-जुलते हैं दोनों के लक्षण, जानिए कैसे करें पहचान?
मंकीपॉक्स दुनिया के 30 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है

Monkeypox vs COVID: कोरोना वायरस महामारी का कहर अभी खत्म भी नहीं हुआ कि मंकीपॉक्स का कहर शुरू हो गया है। पूरी दुनिया में मंकीपॉक्स की तेजी से पांव पसार रहा है। इससे एक बार फिर से कई देशों में मंकीपॉक्स को लेकर चिंता का माहौल है। मंकीपॉक्स की आहट आते ही कई देशों ने इससे निपटने के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। इस बीच कुछ लोग मंकीपॉक्स और कोरोना वायरस को एक ही संक्रमण समझ रहे हैं। बता दें कि यह दोनों अलग-अलग संक्रमण हैं।

मंकीपॉक्स को कोरोनावायरस के मुकाबले कम संक्रामक और खतरनाक माना जा रहा है। मंकीपॉक्स एक नया वायरल संक्रमण है। इसमें शरीर और चेहरे पर दाने हो जाते हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने कहा है कि लक्षणों वाले पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में ज्यादा मामले सामने आए हैं। मंकीपॉक्स दुनिया के करीब 30 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। आपको बताते हैं कि मंकीपॉक्स और कोरोना में कितना अंतर है ?

जानिए क्या है मंकीपॉक्स

यह एक दुर्लभ बीमारी है जो मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण के कारण होती है। मंकीपॉक्स वायरस Poxviridae परिवार में ऑर्थोपॉक्सवायरस जीनस से संबंधित है। मंकीपॉक्स के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों के दर्द, पीठ दर्द, सूजी हुई लसीका ग्रंथियां, ठंड लगना और थकावट आदि शामिल हैं। बुखार आने के 1 से 3 दिनों के भीतर रोगी को एक दाने हो जाते हैं, जो अक्सर चेहरे पर शुरू होता है और फिर शरीर के अन्य भागों में फैल जाते हैं। मनुष्यों में वायरस जानवरों के काटने या संक्रमित जानवरों के खून, शारीरिक तरल पदार्थ, त्वचा के घावों और श्वसन बूंदों के सीधे संपर्क से फैलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें