पूरी दुनिया में कोरोना का संकट फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। कोरोना के ओमीक्रोन और इसके सब-वेरिएंट्स के चलके दुनिया भर में संक्रमण के मामलों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है। भारत में भी यह वेरिएंट बड़ी समस्याओं का कारण बना हुआ है। देश में ओमीक्रोन के सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इस नए वेरिएंट के मामले कुछ ही राज्यों में आए हैं। लेकिन इसके फैलने का खतरा बना हुआ है। जितने केस अभी तक सामने आए हैं, उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है।