Get App

Omicron के नए सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 से भारत को कितना खतरा? जानिए चौथी लहर से बचने के लिए क्या करें

देश में ओमीक्रोन के सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 से संक्रमित मरीज सामने आए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये वेरिएंट खतरनाक नहीं है। इसके लक्षण पुराने ओमीक्रोन वेरिएंट की तरह ही है। कई मरीजों में अलग-अलग लक्षण सामने आए हैं। ऐसे में BA.4 और BA.5 से संक्रमित मरीजों के लक्षणों पर नजर रखने की जरूरत है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2022 पर 10:45 PM
Omicron के नए सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 से भारत को कितना खतरा? जानिए चौथी लहर से बचने के लिए क्या करें
BA.5 संक्रमित होने पर बुखार आना, सिर दर्द, उल्टी और पेट दर्द, गले में खराश, खांशी जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं

पूरी दुनिया में कोरोना का संकट फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। कोरोना के ओमीक्रोन और इसके सब-वेरिएंट्स के चलके दुनिया भर में संक्रमण के मामलों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है। भारत में भी यह वेरिएंट बड़ी समस्याओं का कारण बना हुआ है। देश में ओमीक्रोन के सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इस नए वेरिएंट के मामले कुछ ही राज्यों में आए हैं। लेकिन इसके फैलने का खतरा बना हुआ है। जितने केस अभी तक सामने आए हैं, उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है।

BA.4 और BA.5 से नहीं है खतरा

एक्पर्ट्स का कहना है कि ओमीक्रोन के दो नए सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 से देश को कोई खतरा नहीं है। लेकिन संक्रमित मरीजों पर लक्षण रखना बेहद जरूरी है। इन वेरिएंट से संक्रमित होने पर कई मरीजों पर अलग-अलग लक्षण सामने आए हैं। ऐसे में इसके प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। ओमीक्रोन के इन नए वेरिएंट्स को लेकर सर्विलांस बढ़ा दिया गया है। जिन इलाकों में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, वहां कॉन्टेट ट्रेसिंग (Contact Tracing) बढ़ा दी गई है। संक्रमित मरीजों की पहचान करके उनकी जांच की जा रही है। बुजुर्ग और पुरानी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है।

PM केयर्स फॉर चिल्ड्रेन: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को कल स्कॉलरशिप-हेल्थ कार्ड सौंपेगे पीएम मोदी, जानिए डिटेल

वेरिएंट ऑफ कंसर्न नहीं है BA.5

सब समाचार

+ और भी पढ़ें