रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को राज्यसभा में अनजाने में पाकिस्तान में हुई मिसाइल फायरिंग पर बयान दिया। राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा कि भारत की मिसाइल प्रणाली अत्यंत सुरक्षित है और देश का रक्षा प्रतिष्ठान सुरक्षित प्रक्रियाओं तथा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।