Get App

Pakistan Missile Misfire: राजनाथ सिंह बोले- पाकिस्तान में गिरने वाली मिसाइल गलती से छूट गई थी, खामियों की समीक्षा जारी

रक्षा मंत्री ने कहा कि हम अपने हथियार प्रणालियों की सुरक्षा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं, यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल दूर किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2022 पर 1:17 PM
Pakistan Missile Misfire: राजनाथ सिंह बोले- पाकिस्तान में गिरने वाली मिसाइल गलती से छूट गई थी, खामियों की समीक्षा जारी
राजनाथ सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गलती से एक मिसाइल को छोड़ दिया गया था

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को राज्यसभा में अनजाने में पाकिस्तान में हुई मिसाइल फायरिंग पर बयान दिया। राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा कि भारत की मिसाइल प्रणाली अत्यंत सुरक्षित है और देश का रक्षा प्रतिष्ठान सुरक्षित प्रक्रियाओं तथा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

रक्षा मंत्री सिंह ने दुर्घटनावश पाकिस्तान में मिसाइल दागे जाने की घटना पर राज्यसभा में दिए गए एक बयान में कहा कि भारत अपनी शस्त्र प्रणाली की सुरक्षा और संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। गलती से एक भारतीय मिसाइल पाकिस्तान के पंजाब में मियां चन्नू इलाके में गिरी थी।

राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि आज मैं 9 मार्च, 2022 को हुई एक घटना के बारे में जानकारी देना चाहता हूं। यह घटना निरीक्षण के दौरान एक मिसाइल के अनजाने में छोड़े जाने से संबंधित है। नियमित रखरखाव और निरीक्षण के दौरान लगभग 7 बजे गलती से एक मिसाइल को छोड़ दिया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें