Get App

₹54 लाख की नौकरी छोड़ खड़ा किया नया बिजनेस मॉडल, अब अपनी पसंद के काम से कमा रहे पैसे

कोलकाता के रहने वाले परनताप चौधरी ने 7 साल की कॉर्पोरेट जॉब में काफी पैसे कमाए। उनकी सैलरी सालाना 54 लाख रुपये तक पहुंच गई थी। वह कई दर्जन लोगों की टीम को लीड कर रहे थे। लेकिन, कामकाज में काफी ज्यादा व्यस्त होने की वजह से वह अपने लिए समय नहीं निकाल पा रहे थे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 03, 2024 पर 7:29 AM
₹54 लाख की नौकरी छोड़ खड़ा किया नया बिजनेस मॉडल, अब अपनी पसंद के काम से कमा रहे पैसे
करीब छह महीने पहले सोशल मीडिया पर परनताप चौधरी काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने सालाना 54 लाख रुपये सैलरी की जॉब छोड़कर अपनी पसंद के हिसाब से जीने का फैसला किया था।

करीब छह महीने पहले सोशल मीडिया पर परनताप चौधरी काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने सालाना 54 लाख रुपये सैलरी की जॉब छोड़कर अपनी पसंद के हिसाब से जीने का फैसला किया था। वह स्कावयर यार्ड्स में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट थे। लेकिन, वह अपनी नौकरी से खुश नहीं थे। कुछ हफ्तों के ब्रेक के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर लिखने का फैसला किया। उनका प्लान लिंक्डइन पर अपना अनुभव शेयर करना और उनकी जैसी स्थिति में फंसे दूसरे लोगों की मदद करना था। तब उनके सामने अपनी पसंद का काम शुरू करने का भी चैलेंज था। आज चौधरी अपनी पसंद का काम कर रहे हैं और पैसे भी कमा रहे हैं।

एक घंटे की कंसल्टेंसी का चार्ज 6000 रुपये

32 साल के चौधरी (Parantap Choudhary) ने कंसल्टिंग का काम शुरू किया है। उन्हें सेल्स टीम को लीड करने और उन्हें प्रशिक्षित करने का व्यापक अनुभव था। उन्होंने अपने इस अनुभव के दम पर नया करियर बनाने का फैसला किया। आज वह कई तरह की कंसल्टेंसी दे रहे हैं। एक घंटे के लिए वह 6,000 रुपये लेते हैं। अक्टूबर में उन्होंने एक लाख रुपये से ज्यादा कमाई की थी। नौकरी छोड़ने के कुछ ही महीनों के अंदर अपने पैर पर खड़े होने की यह ऐसी मिसाल है, जो कई युवाओं को प्रेरित कर सकती है।

सेल्स फील्ड में कोचिंग देने वाले बहुत कम लोग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें