Get App

PM Modi ने किया यशोभूमि कंवेंशन सेंटर के पहले फेज का उद्घाटन, जानिए क्या है इसकी खासियतें

PM Modi ने दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) यशोभूमि के पहले फेज का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लगभग दो किलोमीटर सेक्शन का भी उद्घाटन किया। यशोभूमि सेंटर 1.8 लाख वर्ग मीटर से से भी ज्यादा के एरिया में बनाया गया है। इस पूरी परियोजना को 8.9 लाख वर्ग मीटर से भी ज्यादा के एरिया में बनाया जाएगा

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Sep 17, 2023 पर 1:30 PM
PM Modi ने किया यशोभूमि कंवेंशन सेंटर के पहले फेज का उद्घाटन, जानिए क्या है इसकी खासियतें
PM Modi ने दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) यशोभूमि के पहले फेज का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लगभग दो किलोमीटर सेक्शन का भी उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 17 सितंबर रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) यशोभूमि के पहले फेज का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लगभग दो किलोमीटर सेक्शन का भी उद्घाटन किया। दिल्ली का यह मेगा एक्स्पो सेंटर दुनिया की सबसे बड़ी MICI फैसेल्टीज में से एक है। इस सेंटर के खुल जाने के बाद देश में ग्लोबल लेवल पर समिट, बैठकों और प्रदर्शनियों का आयोजन करने में आसानी होगी।

यशोभूमि की खासियतें

यशोभूमि सेंटर 1.8 लाख वर्ग मीटर से से भी ज्यादा के एरिया में बनाया गया है। इस पूरी परियोजना को 8.9 लाख वर्ग मीटर से भी ज्यादा के एरिया में बनाया जाएगा। इस परियोजना के बनाने पर लगभग 5400 करोड़ रुपये की लागत आई है। वहीं इसमें एक कंवेंशन सेंटर, कई सारे प्रदर्शनी हॉल और इस तरह की कई सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस सेंटर में एक मेन ऑडीटोरियम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 कॉनफ्रेंस रूम बनाए गए हैं। इनकी कुल क्षमता 11,000 लोगों की है। वहीं कंवेंशन सेंटर का कुल एरिया 73,000 वर्ग मीटर से भी ज्यादा का है।

कंवेंशन सेंटर में है देश का सबसे बड़ी LED सजावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें