प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 17 सितंबर रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) यशोभूमि के पहले फेज का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लगभग दो किलोमीटर सेक्शन का भी उद्घाटन किया। दिल्ली का यह मेगा एक्स्पो सेंटर दुनिया की सबसे बड़ी MICI फैसेल्टीज में से एक है। इस सेंटर के खुल जाने के बाद देश में ग्लोबल लेवल पर समिट, बैठकों और प्रदर्शनियों का आयोजन करने में आसानी होगी।
