Get App

पुलिस को चालान काटना पड़ गया महंगा, पूरे थाने में छा गया अंधेरा, प्रशासन में मच गई खलबली

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। गाजीपुर में पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने के आरोप में एक बिजली कर्मचारी का चालान काट दिया। इसके बाद कर्मचारी ने थाने की बिजली सप्लाई बंद करा दी। जिससे पूरे थाने में करीब 2 घंटे तक अंधेरा छाया रहा। बाद में अधिकारियों ने बिजली सप्लाई शुरू कराई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 4:40 PM
पुलिस को चालान काटना पड़ गया महंगा, पूरे थाने में छा गया अंधेरा, प्रशासन में मच गई खलबली
पुलिस ने बिना हेलमेट पकड़े बिजलीकर्मी का चालान काट दिया तो उसने अनोखे तरीके से बदला लिया।

अगर आप ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं तो पुलिस चालान काट देती है। इसके बदले में कोई विरोध नहीं कर पाता। इसकी वजह ये है कि आपकी गलती होती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले गाजीपुर में पुलिस को बिना हेलमेट के चालान काटना महंगा पड़ गया। पूरे थाने में करीब दो घंटे तक अंधेरा छाया रहा। आला अफसर के पसीने छूटने लगे। इसके बाद जैसे तैसे मामला संभाला गया और फिर थाने की बिजली की सप्लाई शुरू हो गई। दरअसल, पुलिस ने एक बिजली कर्मचारी का हेलमेट नहीं पहनने के आरोप में चालान काट दिया। इसके बाद बिजली कर्मचारी ने नाराज होकर पूरे थाने की लाइट काट दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजीपुर थाना क्षेत्र के डंडीवा गांव निवासी जयप्रकाश गाजीपुर बिजली पावर हाउस में संविदा में सब स्टेशन ऑपरेटर (SSO) के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि सब स्टेशन से खाना खाने के लिए अपने घर गए थे। वापस लौटते समय गाजीपुर चौराहे के पास पुलिस कर्मी दोपहिया वाहनों की जांच कर रहे थे। जैसे ही जयप्रकाश वहां पहुंचा तो पुलिस ने बाइक को रोका और हेलमेट न होने की बात कही। इसके बाद चालान काट दिया।

पुलिस को चालान काटना पड़ गया महंगा

कहा जा रहा है कि जयप्रकाश पुलिस से बार-बार कह रहे थे कि वो बिजली विभाग में काम करते हैं। पुलिस ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। ऐसे में चालान कटने के बाद जयप्रकाश ऑफिस पहुंचे और पुलिस थाने के बकाए बिल की जानकारी जुटाई। इसके बाद लाइनमैन को बुलाकर थाने की बिजली सप्लाई कटवा दी। इससे गाजीपुर थाने में अंधेरा हो गया। पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मी अंधेरे में काम करने के लिए मजबूर हो गए। अगल-बगल लाइट होने से पुलिस कर्मियों को लाइनमैन के कारनामे की जानकारी हुई। इसके बाद आनन-फानन में बिजली विभाग और प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने एक दूसरे संपर्क साधा। तब जाकर कहीं थाने की बिजली की सप्लाई शुरू हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें