केरल के कोल्लम में 2006 में एक बिन ब्याही मां रंजिनी और उसके 17 दिन के जुड़वां बच्चों की हत्या ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया था। तीनों का गला बेरहमी से काटा गया था। रंजिनी की मां जब पंचायत ऑफिस से लौटीं, तो खून से लथपथ यह खौफनाक मंजर देखकर उनके होश उड़ गए।पुलिस ने हर संभव कोशिश की, लेकिन कातिलों का कोई सुराग नहीं मिला। मामला सीबीआई तक पहुंचा, लेकिन 19 साल तक यह केस नही सुलझा। तभी 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।