स्ट्रीटफूड का मजा कुछ अलग ही होता है। हर कोई इन फूड्स को बड़े चाव से खाते हैं। गोल गप्पे, समोसा, चाट, जैसे स्ट्रीट हर किसी को पसंद रहता है। अभी तक आपने जो भी समोसा खाया होगा। उसमें आलू जरूर रहता है। बिना आलू के समोसा अधूरा रहता है। लेकिन एक ऐसे समोसे की चर्चा कर रहे हैं। जिसे खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। इतना ही नहीं इस समोसे की खासियत ये है कि इसमें आलू ही नहीं रहता है। उत्तर प्रदेश के बलिया के खोरीपाकड़ गांव में बिना आलू के समोसा बिकता है। इस समोसे में पनीर भरा जाता है।