PepsiCo Potato: आलू की एक खास किस्म है जिस पर सिर्फ पेप्सिको (PepsiCo) का हक है। दिल्ली हाईकोर्ट ने उसे ये हक दिया है और इसके साथ ही हाईकोर्ट ने अपना ही फैसला पलट दिया है। यह आलू खास किस्म का है और इसका इस्तेमाल लेज (Lay's) ब्रांड के आलू चिप्स बनाने में होता है। इसे लेकर दिल्ली हाईकोर्ट की एक बेंच ने आज कहा कि न्यूयॉर्क की पेप्सिको अपने लेज के चिप्स के लिए खासतौर से उगाए गए आलू की किस्म के पेटेंट का दावा कर सकती है।