Rahul Gandhi sparks controversy: "अपने यहां के आईआईटी (IIT) की तरह अमेरिका में एसएटी (SAT) एग्जाम होता है। इस एग्जाम के पेपर को पहले श्वेत लोग बनाते थे और इसमें अश्वेत लोग फेल हो जाते थे लेकिन जब अश्वेतों को पेपर सेट करने का मौका दिया गया तो श्वेत लोग फेल होने लगे।" राहुल गांधी के इस बयान का वीडियो वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में राहुल गांधी व्यक्तियों के एक समूह से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि जब काले लोगों ने प्रश्न पत्र तैयार करना शुरू किया तो गोरे लोग SAT परीक्षा में असफल हो गए। एसएटी (स्कूलस्टिक एसेसमेंट टेस्ट) अमेरिका में कॉलेज एडमिशन के लिए होने वाला स्टैंडर्डाइज्ड टेस्ट है।