मार्क जुकरबर्ग की फर्जी पोस्ट, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साधा निशाना

सोशल मीडिया पर कई बार यूजर्स गलत तथ्य पोस्ट करते हैं और उस पर बहुत से लोग भरोसा भी कर लेते हैं। इसके चलते कई बार स्थिति बिगड़ भी जाती है। ऐसे में सरकार इसे लेकर एक्टिव रहती है। हालांकि अब सामने आया है कि फेसबुक (Facebook) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने खुद गलत तथ्य पोस्ट किया है और अब इसके खिलाफ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें आगाह किया

अपडेटेड Jan 14, 2025 पर 11:50 AM
Story continues below Advertisement
मार्क जुकरबर्ग की गलतबयानी को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें टैग करते हुए लिखा कि यह देखना काफी निराश करने वाला है कि खुद मार्क जुकरबर्ग की तरफ से गलत जानकारियां आ रही हैं।

पिछले साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर फेसबुक (Facebook) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने गलतबयानी की है। बीजेपी नेता और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी को तथ्यात्मक रूप से गलत कहा है। केंद्रीय मंत्री ने इसे लेकर निराशा जताई है। मार्क जुकबर्ग (Mark Zuckerberg) ने दावा किया था कि कोरोना महामारी के बाद भारत समेत अधिकतर देशों में मौजूदा सरकार वापसी नहीं कर सकी। मार्क जुकरबर्ग के इसी बयान को बीजेपी नेता और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तथ्यात्मक रूप से गलत कहा है।

'भारत में 2024 के लोकसभा चुनाव में नहीं बदली सरकार'

मार्क जुकरबर्ग ने दावा किया कि कोरोना महामारी के बाद अधिकतर देशों के चुनाव में सरकार बदली है। इस पर जवाब देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में पिछले साल 2024 में लोकसभा चुनाव हुआ और इसमें एक बार फिर मतदाताओं ने एनडीए की अगुवाई में मोदी सरकार पर भरोसा जताया। रेल मंत्री ने एक ट्वीट में लिखा है कि 80 करोड़ को मुफ्त राशन, 220 करोड़ फ्री वैक्सीन और कोरोना महामारी के दौरान दुनिया के कई देशों को मदद से लेकर दुनिया की सबसे तेज इकॉनमी के बढ़ते नेतृत्व ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का रास्ता सुनिश्चित किया।


Mark Zuckerberg को दी सलाह

मार्क जुकरबर्ग की गलतबयानी को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें टैग करते हुए लिखा कि यह देखना काफी निराश करने वाला है कि खुद मार्क जुकरबर्ग की तरफ से गलत जानकारियां आ रही हैं। उन्होंने कहा कि तथ्य और विश्वसनीयता बनाए रखें।

2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे की खास बातें

पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की फिर से केंद्र में वापसी हुई। हालांकि इस बार सीटें कम हुई और बीजेपी भी अकेले बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं कर सकी। बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 543 में से 293 सीटें हासिल हुईं। इसमें 240 सीटें बीजेपी ने हासिल की। 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटें हासिल की थी जबकि एनडीए ने 353 सीटें।

Elon Musk की हो जाएगी TikTok? इस कारण चीन सरकार कर रही विचार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।