राजस्थान के दौसा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ली में नाग-नागिन के जोड़े के अचानक दिखने से अफरा-तफरी मच गई। । तीन फीट लंबे सांप को स्कूल के स्टोर में देखकर छात्र-छात्राओं और स्टाफ में दहशत फैल गई। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। स्कूल की प्रधानाध्यापिका रेणु शर्मा ने तुरंत दौसा सिविल लाइन स्थित सपेरा बस्ती से सपेरे को बुलाया। जिसने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत और बीन बजाने के बाद कोबरा को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। इसके बाद जाकर स्कूल स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली।