Get App

सरकारी स्कूल में निकला सांप का जोड़ा, मचा हड़कंप, सपेरे और नागिन के बीच चला 6 घंटे तक खेल

दौसा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ली में नाग-नागिन के जोड़े के दिखने से हड़कंप मच गया। स्कूल के स्टोर रूम में 3 फीट लंबे कोबरा को देखकर दहशत फैल गई। प्रधानाध्यापिका ने सपेरे को बुलाया, जिसने सुबह नाग और 6 घंटे की मशक्कत के बाद नागिन को रेस्क्यू किया। दोनों ब्लैक कोबरा सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। रेस्क्यू के बाद छात्रों और स्टाफ ने राहत की सांस ली

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 24, 2024 पर 3:16 PM
सरकारी स्कूल में निकला सांप का जोड़ा, मचा हड़कंप, सपेरे और नागिन के बीच चला 6 घंटे तक खेल
राजस्थान के दौसा स्थित सरकारी स्कूल में मिला सांप (image source: google)

राजस्थान के दौसा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ली में नाग-नागिन के जोड़े के अचानक दिखने से अफरा-तफरी मच गई। । तीन फीट लंबे सांप को स्कूल के स्टोर में देखकर छात्र-छात्राओं और स्टाफ में दहशत फैल गई। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। स्कूल की प्रधानाध्यापिका रेणु शर्मा ने तुरंत दौसा सिविल लाइन स्थित सपेरा बस्ती से सपेरे को बुलाया। जिसने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत और बीन बजाने के बाद कोबरा को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। इसके बाद जाकर स्कूल स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली।

दौसा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ली में सांप को देखकर लोग थर-थर कांपने लगे। स्कूल में सांप सूचना पूरे गांव में आग की तरफ फैल गई। लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हर कोई नाग-नागिन के जोड़े को देखना चाहता था। लेकिन नजदीक जाने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी।

स्कूल के स्टोर रूम में निकले सांप

मामला तब सामने आया जब खेड़ली गांव के सरकारी स्कूल के स्टाफ ने सुबह स्टोर रूम का दरवाजा खोला और अंदर सांप देखा। घबराए कर्मचारियों ने तुरंत सपेरे सुबेश नाथ को बुलाया। सपेरे ने मौके पर पहुंचकर बीन बजाई और सुबह 11 बजे के करीब 3 फीट लंबे कोबरा सांप को पकड़ लिया। हालांकि, स्टोर में रेस्क्यू के दौरान एक 6 फीट लंबी केंचुली भी मिली, जिससे अंदाजा हुआ कि वहां एक और बड़ा सांप छिपा हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें