दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को भारत के दिग्गज निवेशक और बिग बुल के नाम से जाना जाता है। राकेश झुनझुनवाला का कहना था कि वे कभी भी सेवा नहीं करन चाहते थे। बल्कि उनकी मंशा थी कि कम से कम 30 चार्टड अकाउंटेंट उनके लिए काम करें। साल 2010 में उन्होंने CNBC-TV18 के साथ एक इंटरव्यू में यह बात कही थी। अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं सेवा नहीं करना चाहता, मैं चाहता हूं कि 30 चार्टर्ड अकाउंटेंट मेरे लिए काम करें। दिग्गज शेयर मार्केट निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन साल 2022 में 14 अगस्त को हुआ था।