Ram Mandir Inauguration: छत्तीसगढ़ की कचरा बीनने वाली 85 साल की बिदुला बाई देवार (Bidula Bai Dewar) और 600 से भी ज्यादा शवों के पोस्टमार्टम में सहयोग करने वाली संतोषी दुर्गा (Santoshi Durg) को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में अयोध्या (Ayodhya) आने का आमंत्रण भेजा गया है। बिदुला बाई ने श्रीराम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण के लिए 2021 में 20 रुपए दान किए थे। भले ही ये राशि सुनने में काफी छोटी है लेकिन प्रभु राम के लिए उनकी भावनाएं असीम हैं।