Get App

रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर और मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती रामोजी राव का निधन

Ramoji Rao Death: रामोजी समूह के चैनल में से एक ईटीवी तेलंगाना के अनुसार राव बीमार थे और पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था। 8 जून को सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें भारतीय मीडिया में क्रांति लाने वाला दूरदर्शी व्यक्ति करार दिया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 08, 2024 पर 4:38 PM
रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर और मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती रामोजी राव का निधन
राव के पार्थिव शरीर को हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में उनके आवास पर ले जाया गया।

Ramoji Rao Death: मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती और रामोजी समूह के चेयरमैन रामोजी राव का 8 जून को सुबह हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। रामोजी राव, रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर भी थे। रामोजी समूह के चैनल्स (ETV Network) में से एक ईटीवी तेलंगाना के अनुसार राव बीमार थे और पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था। 8 जून को सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। राव के पार्थिव शरीर को हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में उनके आवास पर ले जाया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें भारतीय मीडिया में क्रांति लाने वाला दूरदर्शी व्यक्ति करार दिया। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि राव के समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से मीडिया और मनोरंजन जगत में इनोवेशन और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए।

प्रधानमंत्री ने पोस्ट में लिखा, ‘रामोजी राव गारू में भारत के विकास को लेकर जुनून था। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, मित्रों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें