Ramoji Rao Death: मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती और रामोजी समूह के चेयरमैन रामोजी राव का 8 जून को सुबह हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। रामोजी राव, रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर भी थे। रामोजी समूह के चैनल्स (ETV Network) में से एक ईटीवी तेलंगाना के अनुसार राव बीमार थे और पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था। 8 जून को सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। राव के पार्थिव शरीर को हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में उनके आवास पर ले जाया गया।