बाघ को जंगल का राजा यूं ही नहीं कहा जाता। उसकी एक झलक से ही जानवर थर-थर कांपने लगते हैं। लेकिन रणथंभौर टाइगर रिजर्व का एक वीडियो हर किसी को हैरान कर रहा है। इसमें एक कुत्ता बाघ को देखकर भागने के बजाय उस पर भौंकने लगता है और उसकी ओर लपक पड़ता है। पर बाघ तो बाघ होता है। उसने बिना कोई देरी किए कुत्ते को अपने जबड़े में दबोचा और जंगल में लेकर चला गया। इस वीडियो में नजर आ रहा टाइगर रणथंभौर का कुख्यात शिकारी T120 है, जिसे ‘किलिंग मशीन’ भी कहा जाता है।