महाराष्ट्र साइबर विभाग की ओर से दर्ज की गई एक FIR में कहा गया है कि कॉमेडियन समय रैना ने 'धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सामाजिक अशांति पैदा करने' के लिए पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के विवादित एपिसोड को 'जानबूझकर अपलोड' किया। ये शिकायत एक खास उदाहरण पर रोशनी डालती है, जहां महिलाओं और अरुणाचल प्रदेश के लोगों के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की गई थीं, जो सांप्रदायिक वैमनस्य को भड़का सकती थीं।
