Get App

Republic Day: गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जानिए कीमत और कैसे करें बुक

Republic Day Parade 2025: 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन परेड का आयोजन किया जाता है। इसे देखने के लिए टिकट खरीदना होता है। इसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से टिकट खरीद सकते हैं। इसकी फीस भी काफी कम रखी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 4:47 PM
Republic Day: गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जानिए कीमत और कैसे करें बुक
Republic Day Parade 2025: बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल का टिकट 20 रुपये में मिल रहा है।

गणतंत्र दिवस के 75 साल पूरा होने पर 26 जनवरी, 2025 को हर साल की तरह परेड का आयोजन किया जाएगा। रिपब्लिक डे (गणतंत्र दिवस) परेड के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी दी है। रिपब्लिक डे परेड के लिए आप घर बैठे अपने ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। टिकटों की कीमत इस बार काफी कम रखी गई है। गणतंत्र दिवस के मौके पर आम जनता तीन तरह के टिकट बुक कर सकते हैं।

26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के टिकट की कीमत 20 रुपये और 100 रुपये है। वहीं 28 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल के लिए टिकट की कीमत 20 रुपये है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 2 जनवरी से लेकर 11 जनवरी 2025 के बीच रिपब्लिक डे परेड के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है।

घर बैठे ऑनलाइन टिकट करें बुक

1 - ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए रक्षा मंत्रालय की आमंत्रण वेबसाइट (www.aamantran.mod.gov.in) पर जाना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें