गणतंत्र दिवस के 75 साल पूरा होने पर 26 जनवरी, 2025 को हर साल की तरह परेड का आयोजन किया जाएगा। रिपब्लिक डे (गणतंत्र दिवस) परेड के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी दी है। रिपब्लिक डे परेड के लिए आप घर बैठे अपने ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। टिकटों की कीमत इस बार काफी कम रखी गई है। गणतंत्र दिवस के मौके पर आम जनता तीन तरह के टिकट बुक कर सकते हैं।