Get App

रोबोट से कराया इतना काम, सीढ़ी से कूदकर कर ली आत्महत्या, साउथ कोरिया से आया अजीबोगरीब मामला

Robot Suicide Case: दक्षिण कोरिया में एक रोबोट ने कथित तौर पर सीढ़ियों से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस रोबोट को वहां की गुमी सिटी काउंसिल ने प्रशासिनक कार्यों में लगाया हुआ था। इस रोबोट को काउंसिल में 'एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर' का पद दिया था। इस घटना से स्थानीय लोगों में शोक की लहर है और इसे देश का पहला रोबोट आत्महत्या का मामला कहा जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2024 पर 10:01 PM
रोबोट से कराया इतना काम, सीढ़ी से कूदकर कर ली आत्महत्या, साउथ कोरिया से आया अजीबोगरीब मामला
Robot Suicide: कई स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने रोबोट की आत्महत्या के बारे में सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं

Robot Suicide Case: दक्षिण कोरिया (South Korea) में एक रोबोट ने कथित तौर पर सीढ़ियों से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस रोबोट को वहां की गुमी सिटी काउंसिल ने प्रशासिनक कार्यों में लगाया हुआ था। इस रोबोट को काउंसिल में 'एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर' का पद दिया था। इस घटना से स्थानीय लोगों में शोक की लहर है और इसे देश का पहला रोबोट आत्महत्या का मामला कहा जा रहा है। रोबोट ऑफिसर को काउंसिल भवन की पहली और दूसरी मंजिल के बीच की सीढ़ी पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया। गुमी सिटी काउंसिल ने बताया कि पिछले महीने दो मीटर (साढ़े छह फुट) की सीढ़ी से गिरने के बाद रोबोट बेहोश हो गया था।

कुछ चश्मदीदों ने दावा किया कि दुर्घटना से पहले उन्होंने रोबोट अधिकारी को "एक स्थान पर चक्कर लगाते हुए देखा था, जैसे कि वहां कुछ था"। हालांकि, न्यूज एजेंसी AFP ने सिटी काउंसिल के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि फिलहाल अधिकारी रोबोट के गिरने के सही कारण की जांच कर रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने रोबोट के टुकड़े इकठ्ठे किए हैं, जिनकी आगे जांच की जाएगी। सिटी काउंसिल के अंदर रोबोट को "नागरिकों के डेली लाइफ से जुड़े डॉक्यूमेंट के डिस्ट्रीब्यूशन, शहर का प्रचार-प्रसार करने और सूचनाएं पहुंचाने" का काम सौंपा गया था।

घटना के सामने आने के तुरंत बाद, कई स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने रोबोट की आत्महत्या के बारे में सवाल उठाना शुरू कर दिया। एक पब्लिकेशन की हेडलाइन में लिखा था, "मेहनती रोबोट सिविल अधिकारी ने ऐसा क्यों किया?" वहीं दूसरे पब्लिकेशन ने सवाल पूछा कि क्या रोबोट के लिए काम करना "बहुत कठिन" था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें