Robot Suicide Case: दक्षिण कोरिया (South Korea) में एक रोबोट ने कथित तौर पर सीढ़ियों से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस रोबोट को वहां की गुमी सिटी काउंसिल ने प्रशासिनक कार्यों में लगाया हुआ था। इस रोबोट को काउंसिल में 'एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर' का पद दिया था। इस घटना से स्थानीय लोगों में शोक की लहर है और इसे देश का पहला रोबोट आत्महत्या का मामला कहा जा रहा है। रोबोट ऑफिसर को काउंसिल भवन की पहली और दूसरी मंजिल के बीच की सीढ़ी पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया। गुमी सिटी काउंसिल ने बताया कि पिछले महीने दो मीटर (साढ़े छह फुट) की सीढ़ी से गिरने के बाद रोबोट बेहोश हो गया था।
