Sambhal mosque survey violence: विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जिम्मेदार ठहराया। विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपनी नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए मस्जिद में सर्वेक्षण दल भेजा था। वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) गठबंधन अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है। इस बीच, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि मुसलमानों को भारत में दुश्मन मानकर व्यवहार किया जा रहा है।