पश्चिम बंगाल के नलपुर में सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतरने की खबर सामने आई है। रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और राहत बचाव कार्य में जुट गए हैं। रेलवे का कहना है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। न ही कोई हताहत हुआ है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। एक इंजन और 3 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। यह घटना आज (9 नवंबर 2204) सुबह करीब 5.30 बजे हुई। 3 बोगियां और इंजन के पहिए पटरी से उतर गए। ट्रेन नंबर 22850 शालीमार मेल एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन है।
