Seema Haider News: पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आने वाली सीमा हैदर से जुड़े मामले में एक नया मोड़ आया है। सीमा पिछले साल जब से PUBG के जरिए मिले सचिन मीणा के लिए पाकिस्तान छोड़कर यहां आई है, सुर्खियों में बनी हुई हैं और अब फिर वह सुर्खियों में हैं। अब उनके पहले पति जो पाकिस्तान में हैं, उन्होंने एक भारतीय वकील को हायर किया है। सीमा के पाकिस्तान पति गुलाम हैदर ने अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान ले जाने के लिए वकील को हायर किया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी कराची के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के हवाले से दी।