पाकिस्तान से प्यार की डोर में बंधकर भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह किसी विवाद से नहीं, बल्कि उनके घर गूंजी किलकारी से जुड़ी है। ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में मंगलवार सुबह उन्होंने एक नन्हीं परी को जन्म दिया, जिससे सचिन और उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। सीमा की ये पांचवीं संतान है, लेकिन सचिन के साथ उनकी पहली संतान, जिसे परिवार एक नए रिश्ते की मजबूत नींव मान रहा है। बेटी के आगमन से घर में जश्न का माहौल है, हर कोई इसे भगवान का आशीर्वाद मान रहा है।