पाकिस्तान (Pakistan) से अवैध रूप से अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा (Sachin Meena) के साथ रहने के लिए ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर (Seema Haider) पर भी सनी देओल की फिल्म 'गदर-2 (Gadar 2)' का असर दिखना शुरू हो गया है। सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह 'पाकिस्तान मुर्दाबाद (Pakistan Murdabad)' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद (Hindustan Zindabad)' के नारे लगा रही है। इसके अलावा सीमा ने भारतीय तिरंगा फहराया और 'भारत माता की जय' के जयकारे भी लगाए। इस दौरान सीमा हैदर ने अपने बच्चों और सचिन के परिवार के साथ तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया।
