भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और देश के मशहूर वकील हरीश साल्वे (Harish Salve) ने 68 साल की उम्र में तीसरी शादी की है। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि 68 वर्षीय साल्वे ने हाल ही में लंदन में आयोजित एक भव्य शादी समारोह में आधिकारिक तौर पर ट्रिना (Trina) के साथ सात फेरे लिए। रिपोर्ट के मुताबिक, यह साल्वे की तीसरी शादी है। उन्होंने इससे पहले मीनाक्षी (पहली पत्नी) और कैरोलिन ब्रॉसार्ड (2020) से शादी की थी। साल्वे और उनकी पूर्व पत्नी मीनाक्षी ने शादी के 38 साल बाद जून 2020 में तलाक ले लिया। उनकी दो बेटियां साक्षी और सानिया है।