Sheena Bora Murder Case: शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने शीना बोरा की हत्या की आरोपी उनकी मां इंद्राणी मुखर्जी की विदेश यात्रा की अनुमति देने के अनुरोध वाली याचिका खारिज कर दी है। शीर्ष अदालत ने बुधवार (12 फरवरी) को मुखर्जी को शीना बोरा हत्याकांड में जमानत देने से इनकार करते हुए कहा कि मुकदमा चल रहा है। इंद्राणी ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने भी उन्हें विदेश यात्रा की अनुमति नहीं दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी की याचिका पर निचली अदालत को निर्देश दिया कि वह एक साल के भीतर इस मामले की ट्रायल को पूरा करे