Get App

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद भी करोड़ों में कमाई, यूट्यूब और रॉयल्टी फीस से आ रहा इतना पैसा

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की पिछले साल मई में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 28 साल थी। मूसेवाला ने अपने गानों और म्यूजिक की दम पर बहुत ही कम उम्र में काफी नाम कमााया था। हत्या के बाद अब वह भले इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके गाने हमेशा लंबे समय तक लोगों के बीच बने रहेंगे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 15, 2023 पर 7:08 PM
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद भी करोड़ों में कमाई, यूट्यूब और रॉयल्टी फीस से आ रहा इतना पैसा
सिद्धू मूसेवाला का बीते 7 अप्रैल को 'मेरे नाम' नाम से एक नया गाना रिलीज हुआ था

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की पिछले साल मई में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 28 साल थी। मूसेवाला ने अपने गानों और म्यूजिक की दम पर बहुत ही कम उम्र में काफी नाम कमााया था। हत्या के बाद अब वह भले इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके गाने हमेशा लंबे समय तक लोगों के बीच बने रहेंगे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सिद्धू मुसेवाला की जब मौत हुई, उस वक्त उनकी कुल संपत्ति करीब 114 करोड़ रुपये थी। इसमें उनकी कई लग्जरी गाड़ियां भी शामिल थी। सिद्धू मूसेवाला की कमाई यूट्यूब सहित तमाम म्यूजिक प्लेटफॉर्म से रॉयल्टी, ब्रांड्स के विज्ञापनों, लाइव शो-कसंर्ट आदि से होती थी।

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की यह कमाई उनकी असमय मृत्यु के बाद भी जारी है। उनके गानों से होने वाली कमाई अब उनके माता-पिता को रॉयल्टी के तौर पर मिलती है। सिर्फ अगर यूट्यूब प्लेटफॉर्म को देखें, तो उसकी पॉलिसी के तहत कलाकारों को उनके वीडियो या गाने पर आने वाले व्यूज के मुताबिक रॉयल्टी मिलती है।

एक अनुमान के मुताबिक यूट्यूब पर प्रति 10 लाख व्यूज पर 1 हजार डॉलर के आसपास कमाई होती है। सिद्धू मूसेवाला का बीते 7 अप्रैल को 'मेरे नाम' नाम से एक गाना रिलीज हुआ था, जिसपर रिलीज के सिर्फ 3 दिन के अंदर ही 2.1 करोड़ व्यूज आ गए थे। इस तरह उन्हें इस गाने से करीब 16.8 लाख रुपये की आय हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें