Sidhu Moose Wala : पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला की रविवार को पंजाब के मानसा जिले स्थित ग्राम जहावरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। 28 वर्षीय गायक मानसा के निकट मूसे वाला गांव के रहने वाले थे और पिछले कुछ साल के दौरान कई सुपरहिट गाने गाए थे। हालांकि, अपने करियर के दौरान उनका कई विवादों से भी नाता रहा है।