Get App

SII को लगा एक करोड़ रुपए का चूना, ठग ने CEO अदार पूनावाला के नाम से भेजे Whatsapp मैसेज, जांच शुरू

जालसाज ने SII के एक डायरेक्टर सतीश देशपांडे को एक Whatsapp मैसेज भेजा, जिसमें अलग-अलग अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की मांग की गई थी। घटना 7 सितंबर और 8 सितंबर की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2022 पर 9:43 PM
SII को लगा एक करोड़ रुपए का चूना, ठग ने CEO अदार पूनावाला के नाम से भेजे Whatsapp मैसेज, जांच शुरू
ठग ने CEO अदार पूनावाला के नाम से भेजे Whatsapp मैसेज

पुणे (Pune) के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को एक अज्ञात साइबर जालसाज (Cyber Fraud) ने 1 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया है। इस ठग ने कथित तौर पर खुद को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) बता कर पैसे लूट लिए।

जालसाज ने SII के एक डायरेक्टर सतीश देशपांडे को एक Whatsapp मैसेज भेजा, जिसमें अलग-अलग अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की मांग की गई थी। घटना 7 सितंबर और 8 सितंबर की है।

यह मानते हुए कि ये CEO का मैसेज था, कंपनी के अधिकारियों ने 1,01,01,554 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफ कर दिए। हालांकि, बाद में पता चला कि पूनावाला ने ऐसा कोई मैसेज कभी भेजा ही नहीं था।

शुक्रवार को बुंदगार्डन पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ IT अधिनियम के तहत धोखाधड़ी और अपराधों के लिए FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें