Get App

Single Use Plastic Ban: थोक व्यापारियों ने रातों-रात फेंका पुराना माल, लेकिन फैसले का समर्थन, आम जनता को भी करनी होगी जेब ढीली

Single Use Plastic Ban के फैसले का एक दूसरा पहलू ये भी है कि आखिरकार इसका असर हम और आप पर किस हद तक पड़ेगा और कितना पड़ेगा। हम इसी पहलू को समझने के लिए प्लास्टिक और डिस्पोजल आइटम (Disposable Items) के थोक व्यापारियों के बीच पहुंचे

Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 15, 2022 पर 7:33 AM
Single Use Plastic Ban: थोक व्यापारियों ने रातों-रात फेंका पुराना माल, लेकिन फैसले का समर्थन, आम जनता को भी करनी होगी जेब ढीली
केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाया बैन (Moneycontrol Hindi)

Single Use Plastic Ban: 'अगर मैं गलत नहीं हूं, तो मेरा ये अविष्कार भविष्य के लिए अहम साबित होगा', ये शब्द थे बेल्जियम मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक लियो बेकलैंड (Leo Baekeland) के जिन्होंने 1907 में बैकेलाइट (Bakelite) यानी पहले प्लास्टिक (Plastic) का अविष्कार किया था। लियो के ये शब्द इतने सही साबित हुए कि एक क्रांतिकारी खोज कहे जाने वाला प्लास्टिक, आज न सिर्फ हमारे बेडरूम से बाथरूम तक, बल्कि अब तो हमारे खून में भी पाया जाने लगा है।

रोजमर्रा की जरूरतों तक तो ठीक था, लेकिन पर्यावरण, बढ़ते प्रदूषण और इंसानी जान के लिए ये प्लास्टिक अब घातक हो चला है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के 19 प्रोडक्ट्स पर 1 जुलाई से रोक लगा दी है। प्रदूषण और पर्यावरण के लिहाज से ये रोक बेहद जरूरी है।

इस फैसले का एक दूसरा पहलू ये भी है कि आखिरकार इसका असर हम और आप पर किस हद तक पड़ेगा और कितना पड़ेगा। हम इसी पहलू को समझने के लिए प्लास्टिक और डिस्पोजल आइटम (Disposable Items) के थोक व्यापारियों के बीच पहुंचे। दिल्ली (Delhi) के सदर बाजार (Sadar Bazar) की गली बरना (Gali Barna) प्लास्टिक और डिस्पोजल आइटम्स का थोक बाजार है।

यहां हमने कुछ व्यापारियों से बात की और समझा कि उन व्यापारियों के जरिए इस सिंगल यूज प्लास्टिक बैन का असर आम जनता पर क्या होगा। साथ ही जाना कि उन्होंने इस फैसले के बाद खुद के व्यापार में कितना बदलाव किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें