Single Use Plastic Ban: 'अगर मैं गलत नहीं हूं, तो मेरा ये अविष्कार भविष्य के लिए अहम साबित होगा', ये शब्द थे बेल्जियम मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक लियो बेकलैंड (Leo Baekeland) के जिन्होंने 1907 में बैकेलाइट (Bakelite) यानी पहले प्लास्टिक (Plastic) का अविष्कार किया था। लियो के ये शब्द इतने सही साबित हुए कि एक क्रांतिकारी खोज कहे जाने वाला प्लास्टिक, आज न सिर्फ हमारे बेडरूम से बाथरूम तक, बल्कि अब तो हमारे खून में भी पाया जाने लगा है।