मोबाइल फोन को अगर आप भी सिर के पास रखकर सो जाते हैं तो यह खबर जरूर आपकी नींद उड़ा देगी। चाहे आप अलार्म की वजह से सिर के पास रखते हों या फिर सोते-सोते मोबाइल को वहीं साइड में रख देते हों। मोबाइल को सिर के पास रखकर सोना सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इससे आपकी सेहत की बैंड बज सकती है। मोबाइल फोन से निकलने वाली ब्लू-लाइट और खतरनाक रेडिएशन साइलेंट किलर की तरह काम करती है। किसी बीमारी का संकेत मिलने से पहले ही खतरनाक स्थिति में पहुंच सकते हैं।