रूस (Russia) में एक महिला पत्रकार सिर्फ इसलिए पुलिस की जांच के दायरे में आ गई क्योंकि उसने पीली जैकेट पहन रखी थी। जी हां, यह बिल्कुल सच है। एंटोनिडा स्मोलिना (Antonida Smolina) नाम की इस पत्रकार को केवल पीली जैकेट पहनने के कारण पुलिस पूछताछ का सामना करना पड़ा है। दरअसल, एक अज्ञात शख्स ने स्मोलिना पर अपनी पसंद की पोशाक के माध्यम से यूक्रेन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। शख्स ने दावा किया कि इससे रूसी सेना "बदनाम" हुई है। इस तस्वीर में समुद्र तट पर नीले आकाश के सामने स्मोलिना ने पीले रंग की जैकेट पहनी हुई है।