स्टार्टअप P-TAL उन कुछ गिनी चुनी कंपनियों में से एक है, जिसे रियल्टी शो 'शार्क टैंक इंडिया' के सभी पांचों जजों ने निवेश के लिए चेक दिया था। हालांकि अब कंपनी उन सभी जजों को "चेक वापस" लौटा रही है। P-TAL मुख्य रूप से ब्रास, कॉपर और कांसा प्रोडक्ट बनाने के कारोबार में है। P-TAL के फाउंडर 'शार्क टैंक इंडिया' के सीजन 3 में आए थे। तब शो के सभी 5 जजों ने इसमें 0.64% हिस्सेदारी के बदले 20-20 लाख रुपये लगाने का वादा किया था। इनमें अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, अमित जैन, नमिता थापर और विनिता सिंह शामिल हैं।