आजकल के इस अर्थयुग में हर कोई मोटी कमाई करना चाहता है। इसके बाद अपने सपनों को उड़ान देने की कोशिश में जुट जाता है। किसी को किस्मत का साथ मिलता है तो कोई हाड़तोड़ मेहनत के बाद भी उसी तरह अपने काम में जुटा रहता है। इस बीच इंग्लैंड के एक शख्स ने अपनी कमाई बढ़ाने के लिए साइड बिजनेस शुरू किया। इसके लिए शख्स ने छुट्टी के दिनों में कब्र की सफाई का काम शुरू किया है। यहां से उसकी किस्मत चमक गई। उसके सपनों को उड़ान मिली और शख्स ने एक साल की कमाई में ही आलीशान कोठी बना ली।