राजस्थान का कोटा शहर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए काफी फेमस है। हालांकि इस शहर से छात्रों के आत्महत्याओं के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कोटा में इस साल आत्महत्या के मामले बढ़कर 20 हो गए हैं। ताजा मामले में बीते गुरुवार 10 अगस्त को 17 साल के इंजीनियरिंग छात्र के आत्महत्या की खबर सामने आई है। इस महीने प्रतियोगी परीक्षाओं, ज्यादातर जेईई और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच आत्महत्या का यह तीसरा मामला है।
