Get App

कोटा में इस साल बढ़े आत्महत्या के मामले, अभी तक 20 स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड

कोटा में इस साल आत्महत्या के मामले बढ़कर 20 हो गए हैं। ताजा मामले में बीते गुरुवार 10 अगस्त को 17 साल के इंजीनियरिंग छात्र के आत्महत्या की खबर सामने आई है। इस महीने प्रतियोगी परीक्षाओं, ज्यादातर जेईई और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच आत्महत्या का यह तीसरा मामला है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Aug 13, 2023 पर 12:44 PM
कोटा में इस साल बढ़े आत्महत्या के मामले, अभी तक 20 स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड
कोटा में इस साल आत्महत्या के मामले बढ़कर 20 हो गए हैं। ताजा मामले में बीते गुरुवार 10 अगस्त को 17 साल के इंजीनियरिंग छात्र के आत्महत्या की खबर सामने आई है

राजस्थान का कोटा शहर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए काफी फेमस है। हालांकि इस शहर से छात्रों के आत्महत्याओं के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कोटा में इस साल आत्महत्या के मामले बढ़कर 20 हो गए हैं। ताजा मामले में बीते गुरुवार 10 अगस्त को 17 साल के इंजीनियरिंग छात्र के आत्महत्या की खबर सामने आई है। इस महीने प्रतियोगी परीक्षाओं, ज्यादातर जेईई और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच आत्महत्या का यह तीसरा मामला है।

कोटा में हर महीने तीन आत्महत्या

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक कोटा में हर महीने एवरेज तैर पर तीन छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबरें सामने आती रहती हैं। आंकड़ों से यह भी पता चला है कि इस साल अब तक 20 छात्रों की आत्महत्या से मौत हो चुकी है। सुसाइड केस की ताजा घटना में 17 साल का एक छात्र बिहार का रहने वाला था। वह छह महीने पहले ही कोटा आया था और महावीर नगर स्थित एक छात्रावास में रह रहा था। जवाहर नगर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर शिवराज सिंह के अनुसार, अपने पिता के जाने के बाद छात्र ने आत्मघाती कदम उठाया। उनके पिता पिछले तीन दिनों से उनके साथ ही रह रहे थे।

Uttarakhand Rainfall: उत्तराखंड में बारिश का कहर, 650 करोड़ का नुकसान, 52 लोगों की मौत, 37 घायल

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें