धूप में बाहर निकलते ही आंखों को सुरक्षा की जरूरत पड़ती है, और इसके लिए चश्मा पहनना सबसे आसान तरीका है। लेकिन जब बात आती है सही चश्मा चुनने की, तो अक्सर लोग सनग्लासेस और गॉगल्स में अंतर नहीं समझ पाते। दोनों का इस्तेमाल आंखों की सुरक्षा के लिए किया जाता है, लेकिन इनका उद्देश्य और डिजाइन अलग होता है। सनग्लासेस जहां सूरज की तेज रोशनी और UV किरणों से बचाते हैं, वहीं गॉगल्स केवल स्टाइल के लिए नहीं, बल्कि अतिरिक्त सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं। ये धूल, पानी, हवा और अन्य खतरनाक तत्वों से भी प्रोटेक्शन देते हैं।