Get App

Sunglasses VS Goggles: सनग्लासेस और गॉगल्स में मत होइए कन्फ्यूज! जानें, किस मौके पर कौन-सा रहेगा सही

Sunglasses VS Goggles: सनग्लासेस और गॉगल्स दोनों ही आंखों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं, लेकिन इनका उद्देश्य अलग है। सनग्लासेस UV किरणों से बचाते हैं और स्टाइलिश लुक देते हैं, जबकि गॉगल्स धूल, पानी और खतरनाक तत्वों से सुरक्षा प्रदान करते हैं। सही चश्मा चुनें—स्टाइल और धूप से बचाव के लिए सनग्लासेस, अतिरिक्त सुरक्षा के लिए गॉगल्स

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 16, 2025 पर 4:23 PM
Sunglasses VS Goggles: सनग्लासेस और गॉगल्स में मत होइए कन्फ्यूज! जानें, किस मौके पर कौन-सा रहेगा सही
Sunglasses VS Goggles: गॉगल्स अधिक सुरक्षा और बाहरी तत्वों से बचाव के लिए होते हैं

धूप में बाहर निकलते ही आंखों को सुरक्षा की जरूरत पड़ती है, और इसके लिए चश्मा पहनना सबसे आसान तरीका है। लेकिन जब बात आती है सही चश्मा चुनने की, तो अक्सर लोग सनग्लासेस और गॉगल्स में अंतर नहीं समझ पाते। दोनों का इस्तेमाल आंखों की सुरक्षा के लिए किया जाता है, लेकिन इनका उद्देश्य और डिजाइन अलग होता है। सनग्लासेस जहां सूरज की तेज रोशनी और UV किरणों से बचाते हैं, वहीं गॉगल्स केवल स्टाइल के लिए नहीं, बल्कि अतिरिक्त सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं। ये धूल, पानी, हवा और अन्य खतरनाक तत्वों से भी प्रोटेक्शन देते हैं।

तो आखिर कौन-सा चश्मा आपके लिए सही है? इस आर्टिकल में हम इन दोनों के बीच के अंतर को आसान भाषा में समझेंगे और यह जानेंगे कि कौन-सा चश्मा किस स्थिति में सबसे ज्यादा फायदेमंद रहेगा।

सनग्लासेस स्टाइल और सुरक्षा का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

सनग्लासेस सिर्फ स्टाइल के लिए नहीं, बल्कि आंखों की सुरक्षा के लिए भी पहने जाते हैं। तेज धूप में ये UV (अल्ट्रावायलेट) किरणों से बचाते हैं और आंखों को ठंडक पहुंचाते हैं। सूरज की किरणें सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं, बल्कि आंखों के लिए भी नुकसानदायक होती हैं, जिससे जलन, आंखों की थकान और लॉन्ग टर्म डैमेज हो सकता है। लेकिन सनग्लासेस पहनकर आप इन परेशानियों से बच सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें