Fali S Nariman Death: भारत के वरिष्ठ वकील फली एस नरीमन (Fali S Nariman Passed Away) का निधन हो गया। उन्होंने 95 साल की उम्र में बुधवार (21 फरवरी 2024) को अंतिम सांस ली। वरिष्ठ वकील नरीमन ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी सरकार (Indira Gandhi Government) फैसले के खिलाफ एडिशनल सॉलिसिटर जनरल पद (Additional Solicitor General) से इस्तीफा दे दिया था। नरीमन कई ऐतिहासिक मामलों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें प्रसिद्ध एनजेएसी (NJAC) फैसला भी शामिल है।