Surendran K Pattel : दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले भारतीय परिवार के घर जन्म हुआ। फिर, परिवार के गुजर-बसर के लिए इस शख्स ने बीड़ी तक बनाने का काम किया। हाल में यह शख्स अमेरिका में जज बन गया। हम केरल में गरीबी में बचपन बिताने वाले सुरेंद्रन के पटेल की बात कर रहे हैं। उनका संघर्ष और फिर इस ऊंचाई पर पहुंचना एक कहानी के जैसा लगता है। हकीकत में, उनका जीवन कई लोगों के लिए प्रेरणा दे सकता है। द वीक मैगजीन के मुताबिक, इसी साल 1 जनवरी को 51 वर्षीय पटेल ने टेक्सास की फोर्ट बेंड काउंटी में स्थित 240वीं ज्यूडीशियल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (Judicial District Court) में शपथ ली।