Get App

बचपन में गुजर बसर के लिए बीड़ी बनाने को हुआ मजबूर, अब अमेरिका में जज बना यह भारतीय

Surendran K Pattel : सुरेंद्रन के पटेल का संघर्ष और फिर इस ऊंचाई पर पहुंचना एक कहानी के जैसा लगता है। हकीकत में, उनका जीवन कई लोगों के लिए प्रेरणा दे सकता है। इसी साल 1 जनवरी को 51 वर्षीय पटेल ने टेक्सास की फोर्ट बेंड काउंटी में स्थित 240वीं ज्यूडीशियल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शपथ ली

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Jan 06, 2023 पर 11:45 AM
बचपन में गुजर बसर के लिए बीड़ी बनाने को हुआ मजबूर, अब अमेरिका में जज बना यह भारतीय
Surendran K Pattel का जन्म केरल के कासरगोड में दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले परिवार में हुआ। स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान वह लगातार काम करते रहे

Surendran K Pattel : दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले भारतीय परिवार के घर जन्म हुआ। फिर, परिवार के गुजर-बसर के लिए इस शख्स ने बीड़ी तक बनाने का काम किया। हाल में यह शख्स अमेरिका में जज बन गया। हम केरल में गरीबी में बचपन बिताने वाले सुरेंद्रन के पटेल की बात कर रहे हैं। उनका संघर्ष और फिर इस ऊंचाई पर पहुंचना एक कहानी के जैसा लगता है। हकीकत में, उनका जीवन कई लोगों के लिए प्रेरणा दे सकता है। द वीक मैगजीन के मुताबिक, इसी साल 1 जनवरी को 51 वर्षीय पटेल ने टेक्सास की फोर्ट बेंड काउंटी में स्थित 240वीं ज्यूडीशियल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (Judicial District Court) में शपथ ली।

दिहाड़ी मजदूर के यहां हुआ था जन्म

पटेल का जन्म केरल के कासरगोड में दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले परिवार में हुआ। स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान वह लगातार काम करते रहे। किशोर उम्र में वह और उनकी बहन कमाई के लिए बीड़ी के रोल बनाया करते थे। गरीबी के चलते उन्होंने 10वीं के बाद पढ़ाई बंद करने का फैसला कर लिया था और फुल टाइम बीड़ी के रोल बनाने लगे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें