साल 2022 में कार दुर्घटना के बाद भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले 25 साल के रजत कुमार ने अपनी प्रेमिका के साथ जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। यह घटना 9 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव बुच्चा बस्ती में सामने आई। कुमार और उसकी 21 साल की प्रेमिका मनु कश्यप ने कथित तौर पर जहर खा लिया, क्योंकि उनके परिवारों ने उनके रिश्ते का विरोध किया था। मनु की इलाज के दौरान मौत हो गई, तो वहीं रजत की हालत गंभीर बनी हुई है, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।