टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने साल 2008 में आज ही के दिन अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड से जगुआर (Jaguar)और लैंड रोवर (Land Rover) जैसे दो लग्जरी कार ब्रांड्स का स्वामित्व खरीदा था। यह डील न सिर्फ टाटा मोटर्स के लिए बहुत बड़ी व्यवसायिक सफलता थी, बल्कि यह रतन टाटा (Ratan Tata) के लिए भी एक व्यक्तिगत जीत थी। बिड़ला प्रिसिजन के चेयरमैन वेदांत बिड़ला (Vedant Birla) ने आज सुबह एक सिलेसिलेवार ट्वीट कर बताया कि कैसे रतन टाटा ने इस डील के जरिए फोर्ड से 'बदला' लिया था।
