Traffic Challan: अगर आप देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वाहन चला रहे हैं। पेट्रोल- डीजल खत्म हो गया है। पेट्रोल भराने जाने पर मोटा चालान कट सकता है। क्या आपने कभी सोचा है कि तेल भराने से भी चालान कट सकता है। दिल्ली में सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। ऐसे में इस प्रदूषण को कम करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू है। वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए परिवहन विभाग भी एक्टिव मोड में आ गया है। विभाग अब ऐसे वाहन का भी चालान काट रहा है। जिन्होंने अभी तक पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (Pollution Under Control – PUC) नहीं कराया है।