अगर आप कार या बाइक ओनर हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। ट्रैफिक के नियमों के तहत आपको इस जानकारी से कभी न कभी फायदा हो सकता है। दरअसल, आज के इस डिजिटल युग में ट्रैफिक पुलिस बहुत कम रोकती है। ट्रैफिक नियमों को पालन नहीं करने पर सीधे ई-चालान भेज दिया जाता है। ऐसे में सड़क पर चलने के लिए ट्रैफिक नियमों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। ट्रैफिक चालान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सजा देने का एक साधन है। इसका मकसद लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।