सड़क पर दुर्घटना से बचने के लिए ड्राइविंग के दौरान ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा न करने पर ट्रैफिक पुलिस भारी जुर्माना भी वसूल सकती है। कई बार ऐसा भी होता है कि चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से कुछ ऐसी कार्रवाई की जाती है। जिनकी उन्हें इजाजत भी नहीं होती है। जैसे जांच के दौरान कई बार पुलिस की ओर से वाहन की चाबी निकाल ली जाती है। कई बार ऐसी घटनाएं भी सामने आई हैं। जिसमें कार या बाइक की हवा निकाल दी गई है। ऐसा करना ट्रैफिक पुलिस को अधिकार नहीं है।