Get App

Traffic Rules: ट्रैफिक पुलिसकर्मी निकाले वाहन की चाबी या हवा, जानिए कानून में क्या हैं आपके अधिकार

Traffic Rules: कई बार ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के दौरान गाड़ियों का चालान काटते हैं। ऐसे ही यह भी सुनने में आता है कि ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के नाम पर गाड़ी का चाबी निकाल लेते हैं या हवा निकाल देते हैं। जिससे वाहन चालक को कई तरह की कठिनाइयों का सामाना करना पड़ता है। लेकिन क्या ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऐसा करना सही है, जानिए क्या हैं आपके अधिकार

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 17, 2025 पर 3:26 PM
Traffic Rules: ट्रैफिक पुलिसकर्मी निकाले वाहन की चाबी या हवा, जानिए कानून में क्या हैं आपके अधिकार
Traffic Rules: ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और नियमों को लागू कराने की होती है।

सड़क पर दुर्घटना से बचने के लिए ड्राइविंग के दौरान ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा न करने पर ट्रैफिक पुलिस भारी जुर्माना भी वसूल सकती है। कई बार ऐसा भी होता है कि चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से कुछ ऐसी कार्रवाई की जाती है। जिनकी उन्हें इजाजत भी नहीं होती है। जैसे जांच के दौरान कई बार पुलिस की ओर से वाहन की चाबी निकाल ली जाती है। कई बार ऐसी घटनाएं भी सामने आई हैं। जिसमें कार या बाइक की हवा निकाल दी गई है। ऐसा करना ट्रैफिक पुलिस को अधिकार नहीं है।

सड़क पर वाहन चलाते समय अगर आपको ट्रैफिक पुलिस की ओर से रोका जाता है तो मांगे जाने पर अपना ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन पेपर, इंश्योरेंस और प्रदूषण ((PUC) सर्टिफिकेट दिखाना होगा। ऐसी स्थिति में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को यूनिफॉर्म में होना चाहिए।

चाबी और हवा निकालने का नहीं है कोई नियम

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मोटर व्हीकल एक्ट न तो किसी ट्रैफिक पुलिस को चाबी निकालने का अधिकार देता है और न ही आपकी गाड़ी की हवा निकालने का। एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि पुलिसकर्मी किसी वाहन चालक से बदसलूकी या मारपीट करे। पुलिसकर्मी अगर आपको रुकने का इशारा कर रहा है तो जांच के लिए रुकिए। अगर वाहन की चाबी या हवा निकाल रहा है तो इसका वीडियो बनाइए, सबूत के साथ बड़े अधिकारियों से संपर्क कीजिए। ट्रैफिक कांस्टेबल को गाड़ी की चाबी निकालने का कोई अधिकार नहीं होता है। जुर्माना करने का अधिकार इंस्पेक्टर के पास होता है। ट्रैफिक कांस्टेबल सिर्फ उनकी मदद के लिए वहां पर होते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें