Get App

Train Cancelled: सिकंदराबाद से रवाना होने वाली ट्रेन कैंसिल, इन ट्रेनों के रूट किए गए डायवर्ट

Train Cancelled 6 July: भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को 6 जुलाई को असुविधा हो सकती है।रेलवे ने कुछ खास रूटों से गुजरने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। अगर आप भी भारतीय रेलवे से यात्रा करने की तैयारी में हैं तो आप NTES पर जाकर देश के कोने-कोने में कैंसिल की गई सभी ट्रेनों की जानकारी हासिल कर सकते हैं-

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 06, 2023 पर 8:13 AM
Train Cancelled: सिकंदराबाद से रवाना होने वाली ट्रेन कैंसिल, इन ट्रेनों के रूट किए गए डायवर्ट
ट्रेन नंबर 12424/12423 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़-नई दिल्ली 6 सितंबर तक डिब्रूगढ़ की जगह डिब्रूगढ़ टाउन पर ही रोक दी जाएगी।

Train Cancelled : भारतीय रेलवे ने जुलाई में कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है। IRCTC पर टिकट बुक करने से पहले अपने रूट पर कैंसिल की गई ट्रेनों की एक लिस्ट देख लें। यात्रा से पहले अपने ट्रेन का अपडेटेड शेड्यूल जरूर जान लें। भारतीय रेलवे ने विकास और मरम्मत के कार्य की वजह से भी कई रूटों पर ट्रेनें कैंसिल की हैं। देशभर में कुछ जरूरी लोकेशंस की ओर जाने वाली  ट्रेनों की सेवाएं रहेंगी बाधित। ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले जान लीजिए अपडेट -

6 जुलाई को ये ट्रेनें की गईं कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 07581/07660 तिरुपत्ति-काटपाडी
  • ट्रेन नंबर 07753 काजीपेट-दोरनाकाल
  • ट्रेन नंबर 07754/07755 दोरनाकाल-विजयवाड़ा
  • ट्रेन नंबर 07278/07979 भद्राचलम-विजयवाड़ा
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें