देश के कई इलाकों में ठंड पड़नी शुरू हो गई है। वहीं कोहरे का प्रकोप भी शुरू हो गया है। ऐसे में इंडियन रेलवे ने ट्रेनों की आवाजाही के मामले में एक बड़ा फैसला लिया है। कोहरे को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक 70 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इसमें कुछ ट्रेनों अस्थाई रूप से रद्द किया गया है। वहीं कई ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है। इसके अलावा कुछ ऐसी ट्रेनें हैं, जो सिर्फ विशेष दिनों में ही चलेंगी।