Get App

Trains Cancelled: 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 70 से अधिक ट्रेनें रद्द, कोहरे की वजह से रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Indian Railways: देश के कई राज्यों में कोहरे की मार पड़नी शुरू हो गई है। इससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे ने करीब 70 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। वहीं कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। ये ट्रेनें 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 4:28 PM
Trains Cancelled: 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 70 से अधिक ट्रेनें रद्द, कोहरे की वजह से रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, यहां देखिए पूरी लिस्ट
Indian Railways: कोहरे के दौरान रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरों में कटौती कर दी है। वहीं कुछ ट्रेनें सिर्फ विशेष दिनों में ही चलेंगी।

देश के कई इलाकों में ठंड पड़नी शुरू हो गई है। वहीं कोहरे का प्रकोप भी शुरू हो गया है। ऐसे में इंडियन रेलवे ने ट्रेनों की आवाजाही के मामले में एक बड़ा फैसला लिया है। कोहरे को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक 70 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इसमें कुछ ट्रेनों अस्थाई रूप से रद्द किया गया है। वहीं कई ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है। इसके अलावा कुछ ऐसी ट्रेनें हैं, जो सिर्फ विशेष दिनों में ही चलेंगी।

रेलवे का कहना है कि कोहरे में ट्रेनों की गति कम होने से लाइन की क्षमता प्रभावित होती है। इसे देखते हुए ट्रेनों की संख्या कम करनी पड़ती है। इस दौरान कम आक्यूपेंसी वाली कुछ ट्रेनों को रद करने के साथ ही कुछ ट्रेनों के फेरे भी कम किए गए हैं।

यहां देखिए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

1 - 12583/84 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनल 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें