Get App

Tripura: पिकनिक बस में अचानक विस्फोट से लगी भीषण आग, 13 छात्र झुलसे

Tripura Fire News: पश्चिम त्रिपुरा के मोहनपुर में पिकनिक बस में अचानक विस्फोट से आग लगने पर 13 स्कूली छात्र घायल हो गए। 9 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने घटना पर चिंता जताते हुए घायलों के ज्लद स्वस्थ होने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 2:03 PM
Tripura: पिकनिक बस में अचानक विस्फोट से लगी भीषण आग, 13 छात्र झुलसे
रविवार को पिकनिक मनाने आए छात्रों से भरी एक बस में आग लग गई।

रविवार (5 जनवरी) को पश्चिम त्रिपुरा के मोहनपुर में एक पिकनिक बस में आग लगने से 13 स्कूली छात्र घायल हो गए। घटना तब हुई जब बस पिकनिक स्थल से लौट रही थी। बताया जा रहा है कि आग बस में रखे जनरेटर में विस्फोट के कारण लगी। पुलिस के अनुसार, घायलों में 9 छात्रों को जीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि चार को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने प्रशासन को सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से ऐसे आयोजनों के दौरान सतर्कता बरतने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

SP किरण कुमार के अनुसार, विस्फोट के तुरंत बाद बस में धुआं फैल गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घायल छात्रों में 9 को बेहतर इलाज के लिए जीबीपी अस्पताल भेजा गया, जबकि चार छात्रों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण जनरेटर का विस्फोट था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें