रविवार (5 जनवरी) को पश्चिम त्रिपुरा के मोहनपुर में एक पिकनिक बस में आग लगने से 13 स्कूली छात्र घायल हो गए। घटना तब हुई जब बस पिकनिक स्थल से लौट रही थी। बताया जा रहा है कि आग बस में रखे जनरेटर में विस्फोट के कारण लगी। पुलिस के अनुसार, घायलों में 9 छात्रों को जीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि चार को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।